Wednesday, 15 April 2015

Net Neutrality

एक पब्लिक पार्क है जहाँ लोग पांच रूपए फीस देकर अंदर आते हैं और अपने मन मुताबिक जो करना होता है करते हैं , अब अचानक नगर पालिका ये नियम बना दे की पार्क में आकर जॉगिंग करने वालों को एक रूपए एक्स्ट्रा देने होंगे , अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आकर बैठने वालों को 2 रूपए एक्स्ट्रा देने होंगे , पार्क में बैठकर कचोरी खाने वाले को तीन रूपए एक्स्ट्रा , वहां बैठकर अनुलोम विलोम करने वाले को चार रूपए एक्स्ट्रा तो सोचिये आपको कैसा लगेगा ?
इंटरनेट भी एक पार्क जैसा ही है , जहाँ आपसे ये कोई नहीं पूछ सकता की आप अंदर जाकर क्या करना चाहेंगे , यही आज़ादी इंटरनेट की सबसे बड़ी शक्ति और USP भी है , अब टेलीकॉम कंपनियों के लालच के चलते TRAI ने एक प्रपोजल जनता के सामने रखा है और लोगों से राय जाननी चाही है जिस प्रपोजल में फेसबुक, ट्विटर , व्हाट्सऐप और दूसरी OTT (ओवर द टॉप ) सर्विसेज के लिए आपको आपके नेट प्लान से एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ेगा !! कुछ बातें जो इस सन्दर्भ में समझने के लिए महत्वपूर्ण हैं :-
१. टेलीकॉम कंपनिया सिर्फ डेटा करियर हैं और उन्हें कोई मतलब नहीं होना चाहिए की हम उनसे डेटा के पैसे देने के बाद उस डेटा का क्या इस्तेमाल करें !!
२. आज ये बहस सिर्फ कम्पनियों के मुनाफे और लालच तक सीमित है , जबकि इसके असली आयाम इंटरनेट को रेगुलेट करने के छुपे हुए मकसद तक जाते हैं , कल को आपको टेलीकॉम कम्पनियों की मर्ज़ी पर अपना इंटरनेट उपयोग तय करना होगा, आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री टेलीकॉम कम्पनियों के हाथों में होगी जोकि इंटरनेट आज़ादी के लिए विनाशकारी होगा !!
३. एक बात ज़रूर है , व्हाट्सऐप के VOIP कॉल जैसी सुविधा से टेलीकॉम कम्पनियों को बहुत भरी घाटा होने का अनुमान है , उनका एसएमस धंधा तो चौपट हो ही चूका है , इसलिए जरूर उन कम्पनियों के हित में कुछ सोचना होगा !!
४. VOIP कॉल देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत बड़ा खतरा सिद्ध हो सकते हैं क्योंकि इन्हे ट्रेस करना लगभग असंभव है , इसके अलावा आज हर प्रकार के अपराधों में लगभग सौ फीसदी बार पुलिस अपराधी की लोकेशन उसके द्वारा उपयोग किये गए टावर पर निर्भर होती है और ये पुलिस का सबसे कारगर हथियार सिद्ध हुआ है , अब VOIP कॉल (व्हाट्सऐप ) से आप बिना किसी सिम को एक्टीवेट किये अपने घर के इंटरनेट कनेक्शन से किसी को भी कॉल करें आपको कोई ट्रेस नहीं कर सकता !! ये बहुत भयंकर दुरूपयोग में आ सकने वाला फीचर है जिसपर रेगुलेशन होना चाहिए !!
५. इस बहस का और फ्लिपकार्ट और एयरटेल की डील का सीधा कोई सम्बन्ध नहीं है (कुछ लोग इसे इस बहस में घसीट जरूर रहे हैं ) , यदि कोई टेलीकॉम सर्विस बाजार की प्रतियोगिता में अपने ग्राहकों को बिना डेटा प्लान खरीदे मुफ्त में कोई वेबसाइट इस्तेमाल करने की छूट दे तो इसमें क्या आपत्ति होनी चाहिए ? ये बाजार की प्रतियोगिता का फायदा है जो ग्राहकों को मिलना ही चाहिए !!
और हाँ, सबसे महत्वपूर्ण बात याद रखिये , ये सिर्फ एक प्रोपसल है जिसका TRAI की वेबसाइट पर जाकर विरोध दर्ज किया जा सकता है ताकि वह आपके हित में फैसला ले सके , किसी भ्रामक प्रचार में मत पड़िये जो कहता हो की सरकार ने ऐसा कोई निर्णय ले लिया है !!

Thursday, 9 April 2015

My name is MONEY

Let me introduce myself ,
My Name Is MONEY!!!...
I have a simple look, my physique is also weak, but I am capable of rearranging the world order.
I am also "capable" of changing the 'Behaviour & even Human Nature' because the humans idolize me. Many people change their personality, betray their friends, sell their bodies, in fact even abandon their religion, for my sake!
I don't understand the difference between the righteous & the depraved, but men use me as a standard for status, deciding whether a person is rich or poor & honorable or lowborn.
I am not Satan, but people often commit trangressions because of me.
I'm also not a third person, but many husbands & wives are separated because of me. Many children & parents are at loggerheads because of me.
It is also obvious that I am not God, but mankind worship me like a God, in fact often times the servants of God are honouring me more than God, whereas u have been advised, don't be slaves to money.
I'm supposed to serve mankind, but mankind instead wants to be my slaves!?
I have never sacrificed myself for anyone, but many people are willing to die for me.
I need to remind, I can only be an instrument of payment for ur prescription drugs, but I cannot extend your life.
If one day u are being called by God, I will not be able to accompany u, let alone to be the redeemer of your sins..., u have to face it yourself with your Creator & then accept His Judgment.
At that time, the Almighty will certainly deal with u & ask u concerning me. But I am asking u this now ARE YOU IN UR LIFETIME USING ME well, or HAVE U MADE me as GOD???

A last information from me:
I will not be THERE IN HEAVEN !!!
Don't look for me there ...o

Tuesday, 7 April 2015

Teachings that Ravana gave to Laxman on his deathbed

When the demon king Ravana was attacked by Lord Rama and was nearing his death, Rama asked his brother Lakshman to go to him and learn something which no other person except an erudite Brahmin like Ravana could ever teach him.

The story goes that after shooting the fatal arrow on the battlefield of Lanka, Ram told his brother, Lakshman, “Go to Ravana quickly before he dies and request him to share whatever knowledge he can. A brute he may be, but he is also a great scholar”.

At this Ravana said that if you have come to me as a student then you must sit at my feet because teachers must be respected and you want to learn lessons.

Ravana also told Lakshman about politics and statesmanship:

1- Do not be the enemy of your charioteer, your gatekeeper, your cook and your brother, they can harm you anytime.

2- Do not think you are always a winner, even if you are winning all the time.

3- Always trust the minister, who criticises you.

4-Never think your enemy is small or powerless, like I thought about Hanuman

5- Never think you can outsmart the stars, they will bring you what you are destined to

6- Either love or hate God, but both should be immense and strong.

7--A king who is eager to win glory must suppress greed as soon as it lifts its head.

8--A king must welcome the smallest chance to do good to others, without the slightest procrastination.

His ten heads were Kama (lust), Krodha (anger), Moha (delusion), Lobha (greed), Mada (pride), Maatsyasya (envy), Manas (mind), Buddhi (intellect), Chitta (will) and Ahamkara (the ego) -all these ten constitute the ten heads.

Ravana is of all the ten qualities. Such is the wisdom of Ravana, no wonder Ram asked Laxman to learn from him.

Ravana said, he had learnt these lessons through bitter experience. Greed arises from attachment to the senses and catering to them. Put them in their proper place; they are windows for knowledge, not channels of contamination.

Wednesday, 1 April 2015

World Cooking Time per week

People in India and Ukraine spend just over 13 hours a week cooking, compared to the international average of less than six and a half hours each week, a study revealed on Monday.
They are followed by South Africa, where its citizens, on an average spend nine and a half hours on culinary activities, Indonesia where people spend more than eight hours a week and Italy seven hours a week.
The research, conducted by Germany-based market researcher GfK, said the countries where people spent the least amount of time cooking each week were Brazil (slightly more than five hours), Turkey (slightly less than five hours) and South Korea (less than four hours), possibly due to the popularity of their inexpensive street food carts.
The research was conducted by interviewing over 27,000 people aged 15 and above in Argentina, Australia, Belgium, Brazil, Britain, Canada, China, France, Germany, India, Indonesia, Italy, Mexico, Poland, Russia, South Africa, South Korea, Spain, Sweden, Turkey, Ukraine and the US.
The study further said globally 29 percent of people claim to have great knowledge and experience about food and cooking -- but this was again led by women at 34 percent, compared to just a quarter (25 percent) of men.
"Breaking this down into individual countries, South Africa and India top the list, with around half of people (50 and 48 percent, respectively) agreeing, or agreeing strongly, that this applies to them.
"Also in the top five are Turkey and Ukraine at 40 percent each and Indonesia at 38 percent," the study said.
It further revealed that women spend over seven and a half hours per week for preparing the dishes while men spend five hours a week.

Thursday, 26 March 2015

आनंद हूँ मैं

आनंद हूँ मैं, मत पूँछ यह औरों को मैंने क्या दिया, पल पल की है मुस्कान दी, हर पल है मैंने जान दी, आँखों के टपकते आंसुओं से पूँछ, है मैंने ही उन्हें शान दी| बहुत कठिन नहीं है मुझे समझना पर इस समतल किनारे में भी बहुत गहराई है| बहुत से राज़ इस मुस्कान के पीछे दबाये हमेशा मुस्कुराता हुआ अपनी दुनिया के ख्वाब बुनता हूँ और सियाही से पन्नों पर उतार देता हूँ| यह है मेरी कहानी, आनंद राग|

Wednesday, 18 March 2015

करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये……

चलिए, पहले एक छोटी से exercise करते हैं. आप अपने शहर के किन्ही पांच करोड़पतियों की list मन में सोचिये…..please इस step को miss मत कीजिये , सोचिये ज़रूर !!!
अब बताइये इस लिस्ट में क्या कोई ऐसा भी है जो नौकरी पेशा है? मेरी लिस्ट में तो नहीं है,मेरे दिमाग में जो नाम आये वो मै आपको बताना चाहूँगा. मैं Gorakhpur  का रहने वाला हूँ और ये लोग वहीँ के हैं:
चेतना मसाले वाले Uncle,
 डॉ. अग्रवाल, जिनका खुद का Hospital है
Mr. Jalan-  सरिया वाले
मेरे colony के एक uncle जिनके Engineering College चलते हैं , और
बरनवाल Uncle , जिनके यहाँ से हम लोग Jewelry  खरीदते हैं.
इन सभी में एक बात common   है. लोग इनके यहाँ नौकरी करते हैं पर ये किसी के यहाँ नौकरी नहीं करते.ये सभी उद्यमी हैं, Entrepreneurs हैं, Businessmen  हैं पर employee  नहीं हैं.
मैंने कुछ दोस्तों से भी ये प्रश्न किया उनकी सूची में भी किसी नौकरी करने वाले का नाम नहीं था. अब ये बात और है की आप दिमाग पे जोर डालेंगे तो कुछ ऐसे लोग मिल जायेंगे पर इनमे से ज्यादातर के बाल या तो सफ़ेद हो चुके होंगे या फिर पूरी फसल ही साफ़ हो चुकी होगी.अगर बाल सफ़ेद करा कर Crorepati बनाना है तो नौकरी  बुरी नहीं है..तीन-चार  promotion  और  15- 20 साल  में Crorepati बन ही जायेंगे… पर ऐसे बने तो बच्चों के लिए बनेंगे अपने लिए नहीं…और मज़ा तो अपने लिए बनने में है….क्यों? और अगर अपने लिए Crorepati बनना है तो खुद बनना होगा एक Entrepreneur.
यहाँ एक बात कहना चाहूँगा कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने कि इच्छा रखने वालों को उतनी  respect  से नहीं देखते हैं, पर मुझे लगता  है कि इस मंहगाई को देखकर उनके विचार में भी बदलाव आ चुका होगा….कितना कमाना  ज्यादा कमाना है इसकी परिभाषा बड़ी तेजी से बदल रही है…मेरी नज़र मैं ज्यादा पैसे कमाने कि इच्छा रखना एक अच्छी बात है..  बशर्ते उसे कमाने के लिए गलत काम न किये जाएँ. और शायद इस article  को भी वही लोग पढ़ रहे होंगे जो ऐसी इच्छा रखते होंगे वरना article  का title  पढ़ने के बाद ही वो किसी और topic  पर चले गए होते.चलिए अब आते हैं main मुद्दे पर :
पर नौकरी छोडें कैसे ?
सवाल बिलकुल ठीक है. पर उससे भी बड़ा एक सवाल है:, “नौकरी छोड़ी तो करेंगे क्या ?”अगर आपके मन में ये दूसरा सवाल आ रहा है तो उसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है. क्योंकि ये तो आपके अंदर से आने वाली  आवाजा है कि आप क्या करना चाहते हैं . और यदि यह नहीं आ रही है तो अभी आप इस तरह के  step  के लिए बिलकुल तैयार नहीं हैं…पर ये बात पक्की है कि यदि आप चाहें तो समय के साथ खुद को तैयार कर सकते हैं.
पर यदि आप उनमे से हैं जिनका कोई सपना है ,जो कुछ बड़ा, कुछ महान , कुछ अपना  करना चाहते हैं तो आपको पहले प्रश्न के बारे में सोचना ही होगा. क्योंकि अगर आप अभी नहीं सोचेंगे तो आगे आपके लिए ये सोचना और भी मुश्किल हो सकता है भविष्य में:
आपकी जिम्मेदारियां बढ़  जायेंगी यानी आपकी risk  लेने की क्षमता घट जायेगी.
हो सकता ही आपकी  salary  बढ़ जाए और आप खुद को समझा लें. कि “चल भाई पैसे आ तो रहे हैं…अब और क्या चाहिए.”
कुछ लोग सोच सकते हैं कि lecture देना आसान है पर करना बहुत मुश्किल है. बात सच है ,पर ये भी सच है कि ये करना मुश्किल ज़रूर है पर असंभव नहीं.
अगर Dheerubhai Ambani ने petrol pump की नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज  Reliance  जैसी company होती? अगर Narayan Murthy ने Patni Computers की अपनी नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज Infosys का कोई वजूद होता?Amitabh Bachchan  ने भी पहले  Shaw Wallace और बाद में Bird & Co, नमक एक  shipping firm में काम किया, अगर उन्होंने भी अपने दिल कि आवाज़ नहीं सुनी होती तो भला भारत को कहाँ मिलता इतना बड़ा महानायक?ये बहुत बड़े-बड़े उदाहरण हैं, जिन्हें हम सब जानते हैं पर यकीन जानिए कि ऐसी हजारों success stories  हैं, जहाँ पर लोगों ने अपनी सोच को हकीकत में बदल कर दिखाया है…गांव की गलियों से निकल कर शहर की बुलंदियों को अपना बनया है. खुद बने हैं Crorepati और कईयों को लखपति बनाया है.
पर अभी भी हमारा जो पहला सवाल था कि “पर नौकरी छोडें कैसे?”वो वहीँ का वहीँ बना हुआ है. कहने की बात नहीं है कि ये एक एक बहुत ही बड़ा step  है, और बस यूँहीं नहीं लिया जा सकता है. इस क्रांतिकारी कदम को वही उठा सकता है जिसके मन में कुछ अपना करने की तीव्र इच्छा हो और वो अपने plan  को execute करने के लिए बहुत ज्यादा passionate हो. जिनके अंदर वाकई में कुछ कर गुजरने की दीवानगी होती है, वो इधर-उधर की बातें ज्यादा नहीं सोचते और बस लग जाते हैं अपने प्रयासों में.
पर हम मे से ज्यादातर लोग (including me) कुछ करना तो चाहते हैं, पर हमारे अंदर एक डर सा लगा होता है कि कहीं हम fail  हो गए तो जो है वो भी चला जायेगा. ये डर वाजिब भी है. इसीलिए मेरी समझ से एक बीच का रास्ता निकालना अच्छा साबित हो सकता है , जैसे कि कोई Side-Business शुरू कर के. ये एक पुराना अजमाया हुआ तरीका है, जो आपने अपने आस-पास देखा भी होगा. Office timing के बाद और छुट्टी के दिनों में लोग अपने साइडी-बिजनेस को करते हैं और जब धीरे-धीरे बिजनेस ट्रैक पर आ जाता है तो अपनी नौकरी छोड़ कर पूरा समय business  में लगाते हैं. एक छोटा सा उदहारण देना चाहूँगा जो मैंने Rashmi Bansal जी की “Connect The Dots” book में पढ़ा था.
N Mahadevan के अंदर एक Hotelier बनने की चाहत थी पर भाग्य ने उन्हें एक Professor  बना दिया था, पर उन्होंने ने भाग्य के इस फैसले को चुनौती दी और Madras University  में अपनी Professor कि prestigiuos job  छोड़ कर उन्होंने multi-million dollarFood Empire खड़ा कर दिया.
सुबह 9 बजे से शाम को 4:30 बजे तक पढाने के बाद इन्होने काम समझने के लिए एक और  जॉब पकड़ ली, वो रोजाना शाम 6 से रात 12 बजे तक एक hotel में duty  करने लगे .जब काम समझ आ गया और कुछ पैसे इकठ्ठा हो गए तो उन्होंने खुद का एक Chinese resturant शुरू कर दिया.आज उनके restaurants 16 देशों में हैं ,जिनमे कुल 3000 employee  काम करते हैं. इन्होने खुद तो MBA  नहीं किया है पर IIM-Ahmedabad से pass-out बंदे को busineess सँभालने के लिए रखा हुआ है.|

बहुत सारे लोग बहुत सारी ideas के साथ अपने-अपने सपनो को साकार करने में लगे हुए है, और कर रहे हैं,हम इंसानों में यही तो खास बात है ,हम जो सपने देखते हैं उन्हें साकार भी कर सकते हैं.
अंत में यही कहना चाहूँगा कि “कोई risk ना लेना ही जिंदगी का सबसे बड़ा risk है” और ये risk  आप नहीं उठा सकते इसलिए अपने दिल की आवाज़ सुनिए और अपने सपनो को साकार कीजिये.All the best !

Thursday, 5 March 2015

Biological Significance behind celebrating HOLI

It is interesting to note that the festival of Holi is significant for our lives and body in many other ways than providing joy and fun. 

We also need to thank our forefathers who started the trend of celebrating Holi at such a scientifically accurate time. And, also for incorporating so much fun in the festival. 

As Holi comes at a time of the year when people have a tendency to feel sleepy and lazy. This is natural for the body to experiences some tardiness due to the change from the cold to the heat in the atmosphere. To counteract this tardiness of the body, people sing loudly or even speak loudly. Their movements are brisk and their music is loud. All of this helps to rejuvenate the system of the human body.

Besides, the colours when sprayed on the body have a great impact on it. Biologists believe the liquid dye or Abeer penetrates the body and enters into the pores. It has the effect of strengthening the ions in the body and adds health and beauty to it.

There is yet another scientific reason for celebrating the Holi, this however pertains to the tradition of Holika Dahan. The mutation period of winter and spring, induces the growth of bacteria in the atmosphere as well as in the body. When Holika is burnt, temperature rises to about 145 degrees Fahrenhiet. Following the tradition when people perform Parikrima (circumambulation or going around) around the fire, the heat from the fire kills the bacteria in the body thus, cleansing it.



The way Holi is celebrated in south, the festival also promotes good health. For, the day after the burning of Holika people put ash (Vibhuti) on their forehead and they would mix Chandan (sandalpaste) with the young leaves and flowers of the Mango tree and consume it to promote good health.

Some also believe that play with colours help to promote good health as colours are said to have great impact on our body and our health. Western-Physicians and doctors believe that for a healthy body, colours too have an important place besides the other vital elements. Deficiency of a particular colour in our body causes ailment, which can be cured only after supplementing the body with that particular colour. 

People also clean-up their houses on Holi which helps in clearing up the dust and mess in the house and get rid of mosquitoes and others pests. A clean house generally makes the residents feel good and generate positive energies.