Saturday 28 February 2015

ज़िंदगी और जंग

रिश्तों को टूटता देख रहा हूं
बंधन को बिखरता देख रहा हूं
काश मैं वक्त को रोक देता
सबकुछ हाथों से सरकता देख रहा हूं

हंसी भी थी
खुशी भी थी
मंज़िल भी थी
रास्ते भी थे
पर सब निकलता देख रहा हूं

वो कहते हैं कि सब ठीक होगा
वो कहते हैं कि बिगड़ी भी बन जाएगी
वो कहते हैं कि वक्त सब ठीक कर देगा
पर वो नहीं जानते की मैं वक्त को 
फिसलता देख रहा हूं

Friday 27 February 2015

10 tips for creating a life and living your dream

Stop doing things just because others expect them of you.
Your heart must be in it to finish the race. When we do things just because we 'should,' we eventually reach a place of resentment, anger, and rebellion.
Get your priorities straight.
Spend your time, talents, and resources with the people, activities, or things that are meaningful to you. Stop wasting these on people or things that are not adding value to your life or that keep you from moving forward towards what you want to be or do.
 March to the beat of your own band.
The most satisfying experiences in our lives are when we are engaged physically, emotionally, spiritually, mentally, or intellectually. Life is meant to be effortless. If you're tugging and pulling, and everything feels like an uphill battle, then you're doing the wrong thing.
 Do what you're good at and the money will follow.
Whether you're a brain surgeon or a dogwalker, be the best you can be at it because you love it. Your enthusiasm and love for what you do is what will make you successful in the long run. Enthusiastic and positive people attract others to them who want that too.
Share your dream with others, but be discerning.
Realize that not everyone you share your dream with will be thrilled for you. Avoid the nay-sayers and focus on those people who can support you even if they don't agree with you.
Stop making excuses and just do it.
The reason (excuses) for why you have not taken that first step does not matter. What matters is that you take that first step NOW.
Determine what your ideal life looks like.
Most people's initial response to this is 'I don't know.' If you did know, what would your ideal life be like? Who would you want to live with, who would you like to meet, where would you like to live, what activities/shows/parties/places would you like to experience or be with?
Identify the stumbling blocks that can be turned into stepping stones.
Your past experiences and adversity can create opportunity for you. It's all in how you look at life and how you choose to use those experiences so that you eliminate the blocks and move on in spite of them. Victory is yours!
Reduce your learning curve.
Learn from the experiences and mistakes of others. Instead of reinventing the wheel, take what you can apply from the trials and challenges others have overcome then tweak the process to fit your own situation.
Align yourself with a role model/mentor.
Having someone who's 'been there and done that' is one of the best ways to get yourself on track with what you want to accomplish or be. A mentor will be supportive, offer the benefit of his/her expertise and knowledge, and will listen to you when you need the support the most.

Monday 23 February 2015

सोच बदलो सितारे बदल जायेंगे

Suppose करिए कि आपकी बार-बार एक ही negative thought को सोचने की बुरी आदत है. और suppose करिए कि असल दुनिया में उस सोच की कोई अभिव्यक्ति नहीं है. वो बस एक नकारात्मक सोच है , जैसे ” मैं बहुत depressed हूँ” या ” मुझे अपनी नौकरी से नफरत है” या ” मैं ये नहीं कर सकता” या “मुझे अपने मोटापे से नफरत है.” आप किसी  बुरी आदत से कैसे छुटकारा पायेंगे जब वो पूरी तरह से आपके दिमाग में हो ?
असल में negative thought pattern को बदलने के बहुत सारे तरीके हैं. Basic idea ये है कि पुराने thought pattern को नए से replace कर दिया जाए. मानसिक रूप से नकारात्मक सोच का विरोध करना उल्टा पड़ सकता है- आप इसे और मजबूत करते जायेंगे और स्थिति बदतर हो जाएगी. आप जितना अपने neurons को उसी दिशा में fire करेंगे, आपकी नकारात्मक सोच उतनी ही शशक्त होती जायेगी.
यहाँ एक तरीका है जो मैं अपने negative thought patterns को break करने के लिए use करता हूँ.  ये basically एक memory technique जिसे ‘chaining’ कहते हैं से मिला जुला कर बना है. ये तरीका मेरे लिए बहुत सही काम करता है.
Negative Thought pattern का विरोध करने का प्रयास करने की बजाये आप इसकी दिशा बदल दीजिये. इसे आप एक mental kung fu की तरह से समझिये. नकारात्मक सोच की उर्जा को लीजिये और उसे सकारात्मक सोच की तरफ मोड़ दीजिये. थोड़ी सी mental conditioning के साथ जब भी आपके दिमाग में negative thought आएगी , आपका दिमाग खुद बखुद positive thought की तरफ divert हो जाएगा. ये Pavlov’s dogs की तरह है जो घंटी बजने पर लार टपकाना सीख जाते हैं.
ये ऐसे काम करता है:
मान लीजये आपकी negative thought एक subvocalization है, मतलब आपको अन्दर से एक आवाज़ सुनाई देती है जिसे आप बदलना चाहते हैं , जैसे कि, ” मैं idiot हूँ”. अगर आपकी negative thought एक आवाज़ होने की बजाये एक mental image (कोई चित्र जो दिमाग में आता हो) या  kinesthetic ( कोई अन्दर होने वाला एहसास
) हो तो भी आप इस process को use कर सकते हैं. कई मामलों में आपका विचार इन तीनों का combination भी हो सकता है.
Step 1: अपनी negative thought को एक mental image में बदल लें.

उस आवाज को सुनिए और दिमाग में उसकी एक तस्वीर बना लीजिये.For Example, यदि आपकी सोच है कि , “मैं idiot हूँ”, तो कल्पना कीजिये कि आप मूर्खतापूर्ण कपडे पहने और जोकरों वाली टोपी लगाकर इधर उधर कूद रहे हैं. आपके चारो तरफ लोग खड़े हैं जो आपकी तरफ ऊँगली दिखा रहे हैं और आप चिल्ला रहे हैं, “मैं idiot हूँ” आप इस scene को जितना बढ़ा चढ़ा कर देखेंगे उतना बेहतर है . चटक रंगों, खूब सारे animation,यहाँ तक कि आप कुछ sex से भी सम्बंधित सोच सकते हैं यदि ये आपको याद रखने में मदद करे. इस scene को बार-बार तब तक practice करते रहिये जब तक महज वो negative line सोचने भर से आपके दिमाग में आपकी कल्पना की हुई negative mental image ना आने लगे.
यदि आपको उस विचार का चित्रण करने में दिक्कत हो तो आप उसे एक आवाज़ का भी रूप दे सकते हैं. अपनी negative thought को एक आवाज़ में बदल लें , जैसे कि कोई धुन जिसे आप गुनगुनाते हों. इस प्रोसेस follow करने में को चाहे एक  sound की कल्पना करें या किसी चित्र की , दोनों ही तरह से ये काम करेगा. वैसे मैं किसी चित्र के बारे में कल्पना करना prefer करता हूँ.
 Step 2: उस negative thought को replace करने के लिए कोई powerful positive thought चुनें.
अब decide करिए की negative thought को replace करने के लिए आप कौन सी positive thought चुनेंगे. जैसे कि यदि आप ये सोचते रहते हैं कि, ” मैं idiot हूँ,” तो शायद आप उसे , “मैं brilliant हूँ.” से replace करना चाहेंगे. कोई ऐसी सोच चुनिए जो आपको कुछ इस तरह से शशक्त बनाए कि आप उस negative thought के असर को कमजोर बना पाए.
Step 3: अब अपनी positive thought को एक mental image में बदल लें

एक बार फिर से Step 1 की तरह ही अपनी positive thought के लिए एक mental image बना लें. जैसे कि उदाहरण में ली गयी सोच  “में brilliant हूँ” के लिए आप खुद को Superman की तरह दोनों हाथ कमर पर रख कर खड़ा हुआ होने की कल्पना कर सकते हैं.और आप सोच सकते हैं कि ठीक आपके सर के ऊपर एक bulb जल रहा है. Bulb बहुत तेज रौशनी के साथ जगमगा रहा है, और आप जोर से चीख रहे हैं, ” मैं bbbbrrrrrillllliannnnttt हूँ !”. इसकी practice तब तक करते रहिये जब तक महज वो positive line सोचने भर से आपके दिमाग में आपकी कल्पना की हुई positive mental image ना आने लगे.
Step 4: अब दोनों mental images को एक साथ जोड़ दीजिये.

आपने Step 1 और Step 3 में जो mental image सोची है , दोनों को अपने दिमाग में चिपका दीजिये. ये trick chaining नामक memory technique में प्रयोग होती है. इसमें आप पहले चित्र को दुसरे में परिवर्तित कर देते हैं. मेरा सुझाव है कि आप इस एक animated movie की तरह करिए. इसमें आपको पहला (negative picture) और आखिरी (positive picture) scene का अंदाजा है, बस आपको बीच में एक छोटा सा एनीमेशन भरना है.
For example, पहले scene में  आपके idiot version पर कोई एक light bulb फेंकता है.और आप उस बल्ब को कैच कर लेते हैं और  आपके पकड़ते ही वो बल्ब बड़ा होने लगता है और उससे इतनी तेज रौशनी निकलती है कि आपको घेरे हुए लोग चौंधिया जाते हैं. तब आप अपने मूर्खतापूर्ण कपड़ों को फाड़ कर फेंक देते हैं और चमचमाते सफ़ेद लिबास में प्रकट होते हैं. आप Superman की तरह पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े होकर जोर से चिल्लाते हैं, ” ” मैं bbbbrrrrrillllliannnnttt हूँ !”और फिर वो लोग अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं और आपकी पूजा करने लगते हैं. एक बार फिर , आप इसे जितना बढ़ा-चढ़ा कर सोचेंगे उतना अच्छा होगा. बढ़ा-चढ़ा कर सोचना आपको scene को याद रखें में मदद करेगा क्योंकि हमारा दिमाग unusual चीजों को याद रखने के लिए designed होता है.
एक बार जब आप पूरा scene complete कर  लें तो फिर बाद-बाद इसे अपने दिमाग में दोहरायें ताकि speed आ जाये. इस  scene को शुरू से अंत तक तब तक imagine करते रहिये जब तक कि आप पूरा का पूरा scene 2 मिनट में complete नहीं कर लेते, ideally 1 मिनट में. ये बिजली की तेजी से होना चाहिए, वास्तविक दुनिया से कहीं तेज.
 Step 5: Test.

अब आपको अपने mental redirect को टेस्ट करना है कि ये काम कर रहा है कि नहीं. ये बहुत हद्द तक HTML redirect की तरह है – जब आप पुराना negative URL input करते हैं, तब आपका दिमाग उसे automatically positive की तरफ  redirect कर देता है.Negative thought के  दिमाग में आते ही तुरन्त positive thought आपके दिमाग में आ जानी चाहिए. अगर आपने ये सही से practice किया है तो ये automatically होने लगेगा. Negative thought दिमाग में आते ही पूरा का पूरा scene आपके दिमाग में घूम जायेगा. इसलिए आप जब भी ये सोचेंगे कि , ” मैं idiot हूँ “, भले आप पूरी तरह से aware ना हो कि आप ऐसा सोच रहे हैं, आप अंत में खुद को ये सोचता हुआ पायेंगे कि, “मैं brilliant हूँ”
अगर आपने पहले ऐसा visualization नहीं किया है तो आपको ये सब करने में कुछ समय लगेगा. Speed practice के साथ आएगी. एक बार अभ्यास हो जाने के बाद सारी चीजें सेकेंडों में हो जाएँगी. पहली बार करने में चीजें धीमी गति से होंगी,इससे discourage मत  होइए . किसी भी और skill की तरह इसे भी learn किया जा सकता है,और शायद पहली बार सीखने में ये आपको ये कुछ अटपटा लगे.
मेरा सुझाव है कि आप अलग-अलग तरह की कल्पना के साथ experiment करिए. आपको कुछ कल्पनाएँ बाकियों से सही लगेंगी. Association Vs. Dissociation पर ख़ास ध्यान दीजिये. जब आप किसी scene से associated होंगे तो आप उसे अपनी आँखों से घटता हुआ देखेंगे( i.e. first person perspective). जब आप dissociated होंगे तो आप उस scene में खुद को देखने की कल्पना करेंगे ( i.e. third person perspective). आम  तौर  पर मुझे best results खुद को dissociate करने पर मिलते हैं. आपके results अलग हो सकते हैं.
मैं mental conditioning के माध्यम से अपनी self-doubt सम्बंधित thoughts को can-do mindset में बदल देता था. कालेज के दिनों में मैंने इसका खूब प्रयोग किया और शायद इसी वजह से मैंने औरों से जल्दी graduate हो पाया.इसके बावजूद मुझे कई real-world challenges को face करना पड़ा, पर कम से कम मैं उस समय खुद के self-doubt से नहीं लड़ रहा था.
इस तरह की mental conditioning ने मुझे अपने अंदरुनी मामलों को control करने में काफी सहायता की.आज मैं ये इतना भली-भांति कर लेता हूँ कि बिना इसके बारे में सोचे ही ये automatically होता रहता है. किसी point पर मेरे subconscious ने इसका कंट्रोल ले लिया; इसलिए जब कभी मेरे मन कोई ऐसा विचार आता है कि , “I can’t” तो वो स्वतः ही ,”How can I?” में परिवर्तित हो जाता है. दरअसल जब आप mental conditioning को बहुत ज्यादा practice कर लेते हैं तो यही होता है- आपका subconscious कंट्रोल ले लेता है;ठेक विअसे ही जैसे कि साइकिल चलाने की practice के बाद हो जाता है.
अब जब कभी आपको लगे कि कोई negative thought आपके दिमाग में घर कर रही हो तो इसे try कीजिये. मेरे विचार है कि आप इसे काफी सशक्त बनाने वाला पाएंगे. और जिन्हें इससे फायदा पहुँच सकता है उनके साथ जरूर share करिए |||||

असफलता से डरें नहीं, इसका मज़ा जरुरी हैं......|||||||

मैं  कई  बार  ऐसे  लोगों  से  मिल  चुका  हूँ  जो  मुझसे  अपने  dream business की शुरुआत करने  की बात   करते  है , घंटों  planning करते  हैं  … .. बताते  हैं  कि  बस  अगले  महीने  से  काम  शुरू  कर  रहा  हूँ …..लेकिन  जब  मैं  6 महीने  बाद भी  उनसे  मिलता  हूँ  तब  भी  यही  पता  चलता  है  कि  वो  अगले  महीने  से  अपना  काम  शुरू  करने  जा  रहे  हैं .हो  सकता  है  आपके  साथ भी ऐसा  हो  चुका  हो  कि किसी  जबरदस्त  idea को  लेकर  आपने  बहुत  सारे  सपने  बुने  हों  पर  हकीकत  में  एक  step भी  आगे  ना  बढ़  पाए  हों !!!
तो  भला  ऐसा क्यों   होता  है  कि हम  कोई  business, NGO या  organization start करने  का  सोचते  हैं  लेकिन  किसी  ना  किसी  वजह  से  ये  काम  टलता  जाता  है  और  हम  वहीँ  के  वहीँ  रह  जाते  हैं ?
आज  इस  post में  मैं   ऐसी  ही तीन वजहों  को  आपसे  share कर  रहा  हूँ  जो  हमें  आगे  बढ़ने  से  रोकती  हैं  पर  दरअसल  किसी बिजनेस को  start करने  से  पहले  इनकी  कोई  ख़ास  जरूरत  नहीं  होती :
1)    Perfect plan :
कई  बार  लोग  कुछ  शुरू  करने  से  पहले  उसकी  एक एक  बारीकी  को  समझना  चाहते  हैं, खासतौर से जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे होते हैं,…वो  चाहते  हैं  कि  वो  start से  end  तक हर   एक  चीज  perfect तरीके  से  करें .वो  details में  इतना  अधिक  घुस  जाते  हैं  कि  बस  उसी  में  उलझ  के  रह  जाते  हैं .पर  real world में  ऐसा  नहीं होता , आप  चाहे  जितनी  भी  planning कर  लें  ground –reality में  फरक  तो  होता  ही  है …इसलिए  बेकार  में  perfectionist बनने  की  कोई  जरूरत  नहीं  है .
इंसान  ज्यादातर  चीजें  काम  करने  के  दौरान  सीखता  है , इसलिए  आप  किसी  perfect plan के  बनने  का  इंतज़ार  मत  कीजिये …एक  raw मोटी-मोटा plan के  साथ  अपने  काम  को  शुरू  कीजिये  और  आने  वाले  challenges को  face करते  हुए  आगे  बढ़ते  जाइए .
Sony company को  आप  सब  जानते  हैं ….जब  Ibuka और  Morita ने  इसकी  शुरआत  की  थी  तब  company ने Electirc Rice Cooker बेचने की planning की थी , पर वो इसमें सफल नहीं हो पाए..….पर आज वही कंपनी एक से  बढ़कर  एक  electronic equipments बनाती  है| .
जब  आप  काम  करना  शुरू  कर  देते  हैं …तब  धीरे-धीरे  आप  उसमे रमने लगते  हैं ..और  जब  आप    रमने  लगते हैं  तब  खुद -बखुद  आपको  उसे  अच्छा  करने  के ideas आने  लगते  हैं …इसलिए  पहले  से  ही  किसी  perfect road map को  बनाना  ज़रूरी नहीं है  क्योंकि  ये  लगभग  तय है कि  आगे   परिस्थितियों  और  मौके  के हिसाब से  आपको  अपना  plan mould करना  पड़  सकता  है .
आप  1 साल  की  planning करने  की  बजाये  एक  महीने  का  plan भी  बना  कर  business start कर  सकते  हैं ..अधिक  से  अधिक  क्या  होगा …आप  fail हो  जायेंगे …पर  ये  कभी  काम  शुरू  ना  करने  से  तो  बेहतर  ही  है …और  दूसरी  तरफ  आपका  perfect plan भी  आपको  success दिलाई  दे  ये  भी  तो  guaranteed नहीं  है . So, it is better to start then keep postponing your plan.
2)    Ideal Condition:
कुछ  लोग  इसलिए  भी  अपना  काम  नहीं  शुरू  कर  पाते  क्योंकि  वो  एक  आदर्श  परिस्थिति  का  इंतज़ार  करते  रहते  हैं ….आप  ऐसे  लोगों  से  कुछ  इस  तरह  की  बात  सुन  सकते  हैं –
“ बस  बरसात  ख़तम  हो  जाये ….फिर  शुरू  करना  है ..”  ; “ एक  बार  सही  partner मिल  जाए  तो  बाकी  सब  तो  ready है …”; “ बच्चे  का admission करा  दें  उसके  बाद  100% काम  start हो  जायेगा ..”
 हो  सकता  है  कि  कभी -कभार  शुरआत   ना  करने  का  reason genuine हो  लेकिन  ध्यान  देना  होगा  कि  हम  कहीं  बेकार  की  excuses बनाकर  काम  टाल  तो  नहीं  रहे  हैं .
और  यदि  हम  ऐसा  कर  रहे  हैं  तो  फिर  एक  और  जरूरी  प्रश्न यह  उठता  है  कि  क्या  सच – मुच  हम  अपना  कुछ  शुरू  करना  चाहते  हैं  या  just as an style statement और  दूसरों  को  दिखाने  के  लिए  एक  entrepreneur बनने  की  बात  करते  हैं, यदि ऐसा है तो business करने का idea drop करने में ही भलाई है.
Friends, Ideal conditions labs में  होती  हैं …और  हमें  तो  lab के  बाहर  असल  दुनिया  में  काम  करना  है  इसलिए  ऐसी  conditions का  इंतज़ार  करना  बेकार  है …हमें  अपना  काम  शुरू  कर  देना  चाहिए  भले  ही  वह  एक  सामान्य  शुरुआत  क्यों  ना  हो .
3)    कुछ  गैरज़रूरी  time wasters :
कई  बार कुछ लोग  जो  genuinely एक  business,या  organization establish करना  चाहते  हैं  वो छोटी -मोटी  चीजों  में  उलझे  रह  जाते  हैं  और  अपनी  energy ऐसी  जगह  waste कर  देते  हैं  जहाँ  नहीं  करनी  चाहिए . For example , काम  की  शुरुआत  में  ही  कुछ  लोग  उससे related website बना  लेना  चाहते  हैं  और  उसी  के  लिए  परेशान  रहते  हैं ….जबकि  इसकी  कोई  जरूरत  नहीं  होती  , ये  काम   तो  आप  बाद  में  भी  कर  सकते  हैं …हाँ  अगर  आप  बहुत  ज्यादा concerned हैं  तो  बस  अपनी  site  का  एक  domain name book कर  लीजिये , मगर  उसको  पूरी  तरह  से  एक  functional site बनाने  के  चक्कर  में  मत  पड़िए ….हाँ अगर  आपका business ही internet related  है  तो  बात  अलग  है .
एक  और  उदाहरण  लें  तो  लोग  company का  logo,punch line, etc बनाने  में  भी  काफी  समय  लगाते  हैं  और  उसे  decide करने  में  ही  हफ्तों  बिता  देते  हैं . मेरे  हिसाब  से  आपने  अपनी  company/ organization का  नाम  सोच  लिया  यही  काम  शुरू  करने  के  लिए  काफी है. ये अच्छा है कि आप सबकुछ शुरुआत से ही streamline करना चाहते हैं लेकिन यदि यह आपकी beginning को ही hamper कर रहा है तो इसका क्या लाभ!!!…ज्यादातर organizations की beginning बहुत normal होती है ,पर एक बार जब उनका काम चल पड़ता है तो वो अपना ब्रांड establish करते हैं. Bill Gates ने भी पहले अपनी कंपनी का नाम  “Micro-Soft” रखा था जो बाद में बदलकर “Microsoft” कर दिया.
 देखिये , अभी जरूरी  ये  है  कि  हम  वो  करें  जिससे  हम  अपने  customers के  लिए  value create कर  सकें ..अगर  चाट  वाला  आलू  और  मसाले  खरीदने  की  जगह  इस  बात  में  time बिता  दे  कि  ठेला  किस  रंग  का  होगा  तो  इससे  उसे  क्या  मिलेगा ??…अंतत:   तो  चाट  की  quality ही  उसके  business को  successful या  unsuccessful बनाएगी .
मैं  ये  नहीं  कहता  कि  ये  चीजें बेकार हैं …ये  भी ज़रूरी  हैं …पर  एक  दम  शुरआत  से  ये  सब  up to date हों  ऐसा  ज़रूरी   नहीं  है .
काम  की  शुरआत  में  हमें  important और  not so important चीजों  को  छांट  लेना  चाहिए  और  अपनी  सारी energy और  focus important tasks को  पूरा  करने  में  लगानी  चाहिए  .
I hope यदि आप किसी काम को शुरू करने में इन जैसी ही वजहों से ही चूक रहे हैं तो अब ऐसा नहीं करेंगे ….

असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है

सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपके विरोध में हो रहीं हों | चाहें आप एक प्रोग्रामर हैं या कुछ और, आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होता हैं जहाँ सब कुछ ग़लत हो रहा होता है| अब चाहे ये कोई सॉफ्टवेर हो सकता है जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फ़ैसला हो सकता है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो |
लेकिन सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है | हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए हैं | जब हम बहुत सारे कम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा| लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते |
हेनरी फ़ोर्ड, जो बिलियनेर और विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं | सफल बनने से पहले फ़ोर्ड पाँच अन्य बिज़निस मे फेल हुए थे | कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिज़निस में फेल होने और कर्ज़ मे डूबने के कारण टूट जाता| लेकिन फ़ोर्ड ने ऐसा नहीं किया और आज एक बिलिनेअर कंपनी के मलिक हैं |
अगर विफलता की बात करें तो थॉमस अल्वा एडिसन का नाम सबसे पहले आता है| लाइट बल्व बनाने से पहले उसने लगभग 1000 विफल प्रयोग किए थे | 
अल्बेर्ट आइनस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पता था और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था | लोग उसको दिमागी रूप से कमजोर मानते थे लेकिन अपनी थ्ओरी और सिद्धांतों के बल पर वो दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना |
अब ज़रा सोचो की अगर हेनरी फ़ोर्ड पाँच बिज़नेस में फेल होने के बाद निराश होकर बैठ जाता, या एडिसन 999 असफल प्रयोग के बाद उम्मीद छोड़ देता और आईन्टाइन भी खुद को दिमागी कमजोर मान के बैठ जाता तो क्या होता?
हम बहुत सारी महान प्रतिभाओं और अविष्कारों से अंजान रह जाते | 
तो मित्रों, असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है…..

Sunday 22 February 2015

BUSINESS MAN

WHO IS A REAL BUSINESSMAN?
In financial world, everyone is an employee, every one, an employer too.
The employees are responsible to their employers and the employers are responsible to their customers, their investors.
An employer is a bigger employee than his employees.
Employees work for 8 or 10 hours, 6 or 5 days in a week.
Employers work for 365X7X24.
There are two types of poor.
One who has no money.
And the one who has no time.
So, you see, most of the rich are not rich in-fact.
The real pursuit of a businessman is to have a business without being busy.
The real businessman is the one, who is not a busy man.
The real rich is the one, who has money and time both, you see.
The real rich is the one, who has money and honey both, of-course.
You see!

Zindagi Kya Hai Gham Ka Dariyaa Hai ...

One of the realistic song sung by  mohammad rafi...



Zindagi kya hai
Gam kaa dariyaa hai
Na jinaa yahaan bas me
Na maranaa yahaan bas me
Ajab duniyaa hai
Zindagi kya hai
Jhuthi hai duniyaa ki bahaare
Rang hai saare kachche
Jhuthi hai duniyaa ki bahaare
Rang hai saare kachche
Waqt pade to thaam le daaman
Phul se kaante achchhe
Is gulashan me
Qadam qadam par ek
Nayaa dhokhaa hai
Nayaa dhokhaa hai
Zindagi kya hai
Gam kaa dariyaa hai
Na jinaa yahaan bas me
Na maranaa yahaan bas me
Ajab duniyaa hai
Zindagi kya hai
Jab insaan akelaa thaa to
Dukh bhi na the jivan me
Jab insaan akelaa thaa to
Dukh bhi na the jivan me
Paayaa jab hamaraahi
Usane dub gayaa ulajhan me
Ye duniyaa hai begaano ki kaun
Yahaan apanaa hai
Yahaan apanaa hai
Zindagi kya hai
Gam kaa dariyaa hai
Na jinaa yahaan bas me
Na maranaa yahaan bas me
Ajab duniyaa hai
Zindagi kya hai
Jitna apne gum ko
Bhulana chahta hai insan
Jitna apne gum ko
Bhulana chahta hai insan
Utna hi badhata hai
Gum ka sine me toofan
Na koi manzil hai dil ki
Na koi rasta hai
Na koi rasta hai
Zindagi kya hai
Gam kaa dariyaa hai
Na jinaa yahaan bas me
Na maranaa yahaan bas me
Ajab duniyaa hai
Zindagi kya hai.

Tuesday 10 February 2015

AAP KI JEET

जो अडवाणी नही कह पाये, जो जोशी नही कह पाये, जो सुषमा, गडकरी और राजनाथ नही कह पाये .....वो दिल्ली की जनता ने कह दिया.
ये पहला मौका है जब किसी जनादेश ने एक तीर से दो शिकार किये हैं. एक फैसले से दो मकाम हासिल किये हैं. एक बटन से उम्मीद के दो बल्ब जलाये हैं.
दिल्ली की जनता ने जहाँ विधानसभा में 'आप' की सरकार स्थापित की है वहीँ केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में बढ़ती निरंकुशता पर विराम लगाने की कोशिश की है. नेतृत्व की जो निरंकुशता सरकार और पार्टी की भीतरी डेमोक्रेसी को निगल रही थी उस पर एक भरपूर चोट दिल्ली के फैसले ने की है. निश्चित रूप से दिल्ली में अब केजरीवाल भ्रष्टाचार की कमर तोड़ेंगे और उधर मोदी अपने वायदों को डेलिवरी में बदलने के लिए रात दिन एक करेंगे. दोनों स्थितियां जनता के हित में है.
केजरीवाल की आज कही एक बात हम सब को समझनी होगी. उन्होंने कहा कि आप को मिले प्रचंड बहुमत से पार्टी को अहंकार का शिकार नही होना चाहिए. बीजेपी नेतृत्व के जिस अहंकार का लाभ केजरीवाल को मिला है उस अहंकार को वो अब अपने करीब नही आना देना चाहते हैं.
मित्रों , पूरी रामायण में रावण की कई खूबी -खामियां, अच्छाई, बुराई बताई गयी हैं लेकिन इस कथा का सार यही है कि रावण को अहंकार ले डूबा. इस अहंकार ने रावण के भाई से लेकर उसके समर्थक तक उसके दुश्मन बना दिए. उसकी हार का कारण युद्ध कौशल नही अहंकार था.
मित्रों, हमे इस देश को डूबाना नही है.इस लिए हम देश के नेतृत्व को अहंकार में डूबने नही दे सकते. दिल्ली की जनता को धन्यवाद. एक को जिताया तो दूसरे को जगाया

Thursday 5 February 2015

Koshish karane walo ki haar nahi hoti.......

इसमें कोई शक नहीं है कि अरविन्द केजरीवाल ने इस देश कि राजनीती को एक नयी दिशा देने कि कोशिश की है । केजरीवाल के अच्छा सबक दिया है इन चुनावो से । आज के बाद शायद कोई नेता आम आदमी से यह नहीं कहेगा कि अपनी मांगे पूरी करनी है चुनाव लड़ लो :) ।
मुझे समझ मे नही आता की क्या लोकतंत्र मे वोट इमानदारी को ही दिया जाए.
क्या इमानदारी भी एक ब्राँड है जिसपे लेबल चिपक जाए वो इमानदार है.
क्या पार्टियाँ भी चोर लुटेरा भ्रष्ट या इमानदार होती है .
एक उदाहरण भाजपा अपने उद्भव के पहले Party with difference कही जाती थी. लेकिन सत्ता हाथ मे आते ही दामन दागदार हो गया. तो कोई नई पार्टी को हम औरोँ से अलग कैसे मान लेँ, जो चुनाव मे हर हथियार का इस्तेमाल कर रही है जैसा दुसरे दल कर रहे है.
रही बात केजरीवाल की तो उनकी इमानदारी भी सँदिग्ध रही है औरोँ की कमीज से इनकी कमीज थोडा ज्यादा साफ दिखे तो यह कोई पैमाना नही है इमानदारी नापने का .
रामत्व और रावणत्व के बीच भरत्वय को ढुँढने की ये महज कोशिश है 
अन्ना आन्दोलन के दौरान दिल्ली का युवा वर्ग सडको पर था एक ऐसे आन्दोलन के लिए जिसकी विषय वस्तु उनके समझ के बाहर था 
दामिनी प्रकरण मे भी युवा सङको पर उतरा इन आन्दोलनो का हश्र चाहे जो हो दिल्ली का युवा वर्ग व्यवस्था के खिलाफ खडे होने मे खुद को सहज पाता दिखा और उसके इसी सोँच को राजनीतिक अवसर मेँ भुनाने का प्रयास केजरीवाल ने किया है बाकि तो वो लोग है ही जिन्हे तमाशा देखने मे मजा आता है चाहे वो बँदर का हो या साँप का...अरविंद केजरीवाल ने राजनीति को बदलने का साहसिक प्रयास तो किया ही । हममें से कई राजनीतिक व्यवस्था को लेकर मलाल करते रहते हैं लेकिन अरविंद ने कुछ कर के देखने का प्रयास किया । कुछ हज़ार लोगों को प्रेरित कर दिया कि राजनीति को बदलने की पहली शर्त होती है इरादे की ईमानदारी । अरविंद ने जमकर चुनाव लड़ा । उनका साथ देने के लिए कई लोग विदेश से आए और जो नहीं आ पाये वो इस बदलाव पर नज़रें गड़ाए रहें । आज सुबह जब मैं फ़ेसबुक पर स्टेटस लिख रहा था तब अमरीका से किन्हीं कृति का इनबाक्स में मैसेज आया । पहली बार बात हो रही थी । कृति ने कहा कि वे जाग रही हैं । इम्तहान की तरह दिल धड़क रहा है । ऐसे कई लोगों के संपर्क में मैं भी आया ।

अरविंद ने बड़ी संख्या में युवाओं को राजनीति से उन पैमानों पर उम्मीद करने का सपना दिखाया जो शायद पुराने स्थापित दलों में संभव नहीं है । ये राजनीतिक तत्व कांग्रेस बीजेपी में भी जाकर अच्छा ही करेंगे । कांग्रेस और बीजेपी को भी आगे जाकर समृद्ध करेंगे । कौन नहीं चाहता कि ये दल भी बेहतर हों । मैं कई लोगों को जानता हूँ जो अच्छे हैं और इन दो दलों में रहते हुए भी अच्छी राजनीति करते हैं । ज़रूरी है कि आप राजनीति में जायें । राजनीति में उच्चतम नैतिकता कभी नहीं हो सकती है मगर अच्छे नेता ज़रूर हो सकते हैं । 
एक्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को सीटें मिल रहीं हैं । लेकिन आम आदमी पार्टी चुनाव के बाद ख़त्म भी हो गई तब भी समाज का यह नया राजनीतिक संस्करण राजनीति को जीवंत बनाए रखेगा । क्या कांग्रेस बीजेपी चुनाव हार कर समाप्त हो जाती है ? नहीं । वो बदल कर सुधर कर वापस आ जाती है । अरविंद से पहले भी कई लोगों ने ऐसा प्रयास किया । जेपी भी हार गए थे । बाद में कुछ आई आई टी के छात्र तो कुछ सेवानिवृत्त के बाद जवान हुए दीवानों ने भी किया है । हममें से कइयों को इसी दिल्ली में वोट देने के लिए घर से निकलने के बारे में सोचना पड़ता है लेकिन अरविंद की टोली ने सोचने से आगे जाकर किया है ।

Monopoly Government

Monopoly may be good or it may be bad, in the sense that human behavior may be good or bad—according to whatever ethical standard we use to measure moral action.
The term monopoly, however, has taken on bad connotations to the point where goodness is rarely, if ever, associated with it. As if behavior were always thought of as misbehavior!
The one-sided evil ascribed to monopoly is so pronounced in most people’s thinking that one is tempted to coin a new term to convey the idea of monopoly in its good sense. But remedying mistaken connotations by inventing new words is, more often than not, a hopeless means of improving communication between people. It may be simpler to correct the mistaken connotations.
According to dictionaries, the term monopoly means "exclusive control of a commodity or service in a given market." Monopoly and exclusive market position are interchangeable terms, so deeply embedded one in the other that they possess semantic inseparability. Thus, there is little choice but to make out as best we can with the word monopoly.
There are two ways to attain an exclusive position in the market, that is to say, there are two ways to achieve monopoly. One way is not only harmless—indeed, it is beneficial; the other is bad. The beneficial way is to become superior to everyone else in providing some good or service. The bad way is to use coercive force to keep others from competing effectively and also from challenging one’s position. Rise above others by excellence, or hold others down by coercive force!
A private monopoly is, in effect, an area contract awarded to a private sector operator. The area may cover an entire urban area or a substantial part of it. See the sections dealing with Area Contract – Net Cost and Area Contract – Gross Cost. If all bus services within a city or urban area are provided by one publicly-owned company it’s a public monopoly.
Major disadvantages of a public monopoly
  • Absence of competition often results in poor service.
  • Conforming to government guidelines for staff terms and conditions often results in over-staffing with high salary costs.
  • As a government agency the operator cannot voice opposition to political edicts even where these are detrimental to bus operations.
  • Public monopoly operators are often unable to secure adequate fare increases, or to secure funds for investment in new buses.
  • There is a tendency for the operator to become more powerful than the regulatory authority.
A public monopoly should only be considered under limited circumstances
  • No private companies are interested in investing in the bus industry.
  • An exclusive franchise or operating right to a route or area cannot be enforced.
  • Previous attempts to improve the services provided by private sector operators have failed, for reasons beyond the authority’s control. For example, because of criminal activities or failure by government to fulfill its obligations.

Corporate politics

Office politics" are the strategies that people play to gain advantage, personally or for a cause they support. The term often has a negative connotation, in that it refers to strategies people use to seek advantage at the expense of others or the greater good. In this context, it often adversely affects the working environment and relationships within it. Good "office politics", on the other hand, help you fairly promote yourself and your cause, and is more often called networking and stakeholder management.
Perhaps due to the negative connotation, many people see office politics as something very much to be avoided. But the truth is, to ensure your own success and that of your projects, you must navigate the minefield of Office Politics. If you deny the 'bad politics' that may be going on around you, and avoid dealing with them, you may needlessly suffer whilst others take unfair advantage. And if you avoid practising 'good politics', you miss the opportunities to properly further your own interests, and those of your team and your cause
In all my years in business, I have yet to hear someone say: “I love corporate politics.” On the other hand, I meet plenty of people who complain bitterly about corporate politics—sometimes even in the companies they run. So, if nobody loves politics, why all the politics?
Political behavior almost always starts with the CEO. Now you may be thinking: “I hate politics, I’m not political, but my organization is very political. I clearly didn’t cause this.” Sadly, you needn’t be political to create extreme political behavior in your organization. In fact, it’s often the least political CEOs who run the most ferociously political organizations. Apolitical CEOs frequently accidentally encourage intense political behavior.
What do I mean by politicsI mean people advancing their careers or agendas by means other than merit and contribution. There may be other types of politics, but politics of this form seem to be the ones that really bother people

one of the key things I have learned over my years in business is ‘everyone is happy until you ask them to do something’. I see it happen all the time in organizations. Their Customer Experience professionals talk about improving the customer experience and everyone nods but when it comes to making a change in their organization they put barriers in place.
Key Learning:
  • Everyone is happy until you ask them to do something
  • You need tenacity!
  • Shareholder management is key
  • Be good at company politics
  • Don’t get emotional, keep your head!